#AnganwadiWorkers #Protest #Karnal #CMResident
Haryana में अपनी मांगों को लेकर Anganwadi Workers लगातार कई दिनों से Protest कर रही हैं। इसके लिए Anganwadi Workers ने प्रदेश के मंत्रियों और अन्य जन प्रतिनिधियों से मिलकर अपनी मांगें मनवाने के लिए ज्ञापन सौंपे हैं। ऐसे में मंगलवार को Karnal में आंगनबाड़ी वर्कर्स CM Resident का घेराव करने पहुंची। प्रदर्शनकारियों की भीड़ को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।